logo

मैदानों में कोहरे का शितम, पहाड़ों में खिली धूप

जनवरी का महीना मतलब पहाड़ों में बहुत ठंड का मौसम जिस कारण लोग पहले तक धूप का आनंद लेने के लिए मैदानी क्षेत्रों में चले जाते थे। समय क्या बदला मौसम भी बदल गया आजकल जहां मैदानी क्षेत्र में कोहरे से ठंड बढ चुकी है आदमी घर से बाहर सब्जी लेने तक जाने को तैयार नहीं है वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं । मैदानी क्षेत्र के लोग पहाडी जिलों में घूमने को आ रहे हैं।

चंपावत जिला जो बहुत ही खूबसूरत है यहां पर आजकल बहुत अच्छी धूप खिली है हालाकि जिला मैदान तक भी फैला है जिसमें टनकपुर और बनबसा मैदानी क्षेत्र है लेकिन जिले का अधिकांश भाग पहाड़ी है । ठंड के मौसम में काफी बाहरी राज्य के लोग यहां घूमने आते हैं और आ रहे हैं जिले में बहुत सारी जगहें हैं जहां लोग घूमने देखने के लिए आते हैं फिर भी कुछ मुख्य जगहें हैं जिनको में बता देता हूं अगर आप आते हैं तो यहां जरूर देखने जायें जिसमें टनकपुर रेलवे स्टेशन, मां पूर्णागिरी दरबार, श्यामलाताल, बालेश्वर मंदिर, चायबागान, मायावती आश्रम, एबटमाउंट, कोलिढेक झील,बाणासुर का किला, सिद्ध बाबा मंदिर, रीठा साहिब, बाराही धाम देवीधुरा सहित अनेक ऐसी जगह हैं जहां आप जाकर भरपूर आनंद ले सकते हैं। जो लोग उत्तराखंड के चंपावत जिले में अभी
नहीं आये हैं तो इस जनवरी माह में आकर अपनी छुट्टी का आनंद यहां ले सकते हैं।

22
3184 views